20 अक्टूबर की लक्ष्मी पूजा पर करें कौड़ी के ये छोटे-छोटे उपाय, रुकावटें होंगी दूर और चमक जाएगी आपकी किस्मत!

0
diwali-ke-upay-facebook-1760530970

धर्म { गहरी खोज } : कौड़ी को प्राचीन काल से धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। पुराणों के अनुसार कौड़ियां समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थीं। इसी वजह से कौड़़ियों को मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है। ऐसा कहा जाता है कि दिवाली की रात जब माता लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है, उस समय किए गए छोटे-छोटे टोटके शुभ फल देने वाले माने जाते हैं।

लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त में 7, 11 या 21 कौड़ियों से किए जाने वाले विशेष टोटके धन-स्थिरता और व्यापारिक लाभ दिलाते हैं। इस साल लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर को है। चलिए जानते हैं कब और किस तरीके से कौड़ी के उपाय करने चाहिए।

कौड़ी का धार्मिक महत्व
पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी और कौड़ियां दोनों प्रकट हुईं। इसलिए शास्त्रों में कौड़ी को भी शुभ माना गया है। यह न केवल धन का प्रतीक है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी सहायक समझी जाती है।

दिवाली की रात करें 7 पीली कौड़ियों का उपाय
दिवाली 2025 में लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर को है। इस दिन और विशेषकर पूजा के शुभ समय में किए गए टोटके सबसे प्रभावकारी माने जाते हैं। साफ मन और श्रद्धा से किया गया अनुष्ठान जल्दी फल देता है। इस उपाय को करने के लिए रात में 7 पीली कौड़ियां लें, उन्हें हल्दी, कुमकुम और गंगाजल से शुद्ध करें। फिर ‘श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ का जाप 108 बार करें और कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इससे धन की स्थिरता बनी रहती है।

चावल के साथ 11 कौड़ियों का उपाय
लक्ष्मी पूजा के बाद चांदी की कटोरी में 11 कौड़ियां और थोड़ा सफेद चावल रखें। सुबह इसे उत्तर दिशा में रखें। मान्यता है इससे धन के नए मार्ग खुलते हैं।

कौड़ी से करें लक्ष्मी मंत्र का अभिषेक
दिवाली की रात 21 कौड़ियां लेकर गुलाबजल और दूध से अभिषेक करें। इसके बाद ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। अगले दिन उन कौड़ियों को घर के चारों कोनों में रख दें। ऐसा करने से घर की लक्ष्मी स्थायी रूप से टिकती है, परिवार में समृद्धि और सौहार्द बढ़ता है। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर के कोनों में रखने से भी शुभता बढ़ती है।

व्यापार-नौकरी के लिए खास उपाय और सावधानियां
दुकान या ऑफिस में 5 पीली कौड़ियां हल्दी और गुड़ में बांध कर दराज में रखें। यह उपया रुके पैसों और कारोबार में बढ़ोतरी के लिए असरदार माना जाता है। टोटके के दौरान नकारात्मक विचार न रखें, कौड़ियां गंगाजल से शुद्ध रखें और इन्हें किसी को भेंट में या फिर उधार बिल्कुल भी न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *