मुख्यमंत्री ने 2885 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया

गांधीनगर{ गहरी खोज }:मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में 7 से 15 अक्टूबर के दौरान मनाए गए विकास सप्ताह के समापन अवसर पर बुधवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित 12 विभागों के 2885 करोड़ रुपये के 488 विकास कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद थे।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 वर्षों के सफल सुशासन के जश्न के भाग के रूप में हर साल 7 से 15 अक्टूबर के दौरान गुजरात में विकास सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष के विकास सप्ताह के दौरान राज्य के नागरिकों की सेवा में 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य समर्पित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास सप्ताह के दौरान राज्य सरकार ने ‘जीवाईएएन-ज्ञान शक्ति’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और नारी शक्ति के सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत एवं सशक्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 658 भर्ती मेलों के माध्यम से 55,000 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। गुजरात की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में यूपीएससी सिविल सेवा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देने के लिए 10 आईएएस कोचिंग सेंटर शुरू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी कृषि महोत्सव आदि में 5.30 लाख लाभार्थी किसानों को 600 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता का वितरण किया गया है। साथ ही, जिला स्तरीय कार्यक्रमों में 1535 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की भेंट नागरिकों को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात वर्ष 2035 में अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है, तब इस वर्ष का विकास सप्ताह समग्र राज्य के लिए एक मार्गदर्शक प्लेटफॉर्म बनेगा। ‘एजेंडा फॉर 2035’ विकसित गुजरात 2047 के विजन को साकार करने का फ्रेमवर्क प्रदान करेगा। अगले दशक में ‘समृद्ध राज्य, समर्थ नागरिक’ के लक्ष्य को साकार करने में यह एजेंडा ‘होल ऑफ गवर्नमेंट’ एप्रोच यानी ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण के साथ अहम भूमिका निभाएगा।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को उनके नए आवास की चाबी सौंपी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ‘गुजरात@75’ के लोगो का अनावरण और ‘गुजरात@75 : एजेंडा फॉर 2035 अ डिकेड ऑफ एक्सीलरेशन टूवर्ड्स विकसित गुजरात@2047’ पुस्तक का विमोचन किया।
कार्यक्रम में गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, गांधीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष शिल्पाबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, अल्पेशभाई ठाकोर, मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, अपर मुख्य सचिव सुनयना तोमर, शल एस.जे. हैदर और डॉ. जयंती रवि सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिव, विभिन्न पदाधिकारी, उच्च अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक और लाभार्थी उपस्थित थे।