सुलतानपुर में विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर से पकड़ा लाखों रुपए का अवैध पटाखा

सुलतानपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर में पटाखा विस्फोट से हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन जाग गया है। बुधवार शाम एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर कोतवाली क्षेत्र के रूद्र नगर में पुलिस प्रशासन की टीम ने छापेमारी किया। जहां एक पतंग व्यवसाई की दुकान से लाखों रुपए क़ीमत के पटाखों का जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस टीम मामले में विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव, सीओ सिटी सौरभ सावंत, नगर कोतवाल धीरज कुमार, वन्दना अग्रहरि शाहगंज चौकी इंचार्ज, शिवानन्द यादव , चौक चौकी प्रभारी, पंकज कुमार, दीवान प्रताप विक्रम सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, लेखपाल अखिलेश सिंह, सत्येन्द्र कुशवाहा सिपाही, चंदन कुमार सिपाही ने कोतवाली नगर के रूद्र नगर सब्जी मंडी क्षेत्र में छापेमारी की। एक साथ पुलिस प्रशासन की रेड से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। यहां टीम सीधे राजू की दुकान पर पहुंची। वो पतंग की आड़ में पटांखो का अवैध कारोबार कर रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो कई वर्षों से वो प्रशासन की मिली भगत से अवैध कारोबार करता चला आ रहा था। जिससे क्षेत्रवासी बारूद की ढेर पर ख़ुद को बैठा देख रहे थे।
जहां दुकान के सामने से पुलिस टीम ने पटाखे बरामद किए, वहीं बगल गोदाम से कई गत्तों से माल बरामद किया। पुलिस टीम बरामद माल के साथ आरोपित को कोतवाली लाकर पड़ताल कर रही है। इससे पूर्व रविवार को कोतवाली नगर के पुरानी बाजार में शाहगंज चौकी इंचार्ज ने छापेमारी करके लाखों का पटाखा बरामद कर मुकदमा दर्ज कराया था।