लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: गाजियाबाद के भोपुरा के पास कुटी रोड स्थित एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग रमेश पुत्र बुद्धिराम और अखलाख के फर्नीचर गोदाम (डिफेंस कॉलोनी, प्लॉट नंबर C-119B) में लगी थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में लकड़ी और फर्नीचर का सामान रखा हुआ था, जो आग की लपटों में आकर जलकर राख हो गया।
फायर स्टेशन साहिबाबाद की यूनिट ने मौके पर पहुंचकर दोनों ओर से होजलाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को पूरी तरह शांत कर दिया।