उत्तर रेलवे में 15-16 अक्टूबर को मध्यरात्रि में बुकिंग सेवाएं रहेंगी बंद

0
28154-irctc

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तर रेलवे ने यात्रियों को सूचित किया है कि नई पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) प्रणाली के एकीकरण कार्य के चलते 15 और 16 अक्टूबर को मध्यरात्रि में कुछ घंटों के लिए टिकट बुकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) ने यह गतिविधि 14-15 अक्टूबर और 15-16 अक्टूबर की मध्यरात्रि के दौरान निर्धारित की है। इस दौरान नई पीआरएस बुकिंग काउंटर सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, पहली निर्धारित डाउनटाइम अवधि 15 अक्टूबर को रात 00:15 बजे से 2:15 बजे तक (2 घंटे) और दूसरी अवधि 16 अक्टूबर को रात 00:15 बजे से 1:00 बजे तक (45 मिनट) की होगी। इस अवधि के दौरान नई पीआरएस से टिकट बुकिंग, रद्दीकरण या किसी भी प्रकार का लेनदेन संभव नहीं होगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन समयों में टिकट बुकिंग की योजना न बनाएं और असुविधा से बचने के लिए अग्रिम रूप से टिकट बुक करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *