अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर{ गहरी खोज }: जिले के पीरपैंती अनुमंडलीय कार्यालय परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने बाखरपुर थाना क्षेत्र से दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई बाखरपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के दौरान की गई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नगद राशि बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रंजन यादव उर्फ बेगा यादव और जयनाथ यादव के रूप में की गई है।दोनों अपराधी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में थे और इलाके में चोरी, ठगी और अवैध वसूली जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। दोनों के विरुद्ध पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों से कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस अब उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था और इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने इस संबंध में बाखरपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। डीएसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और आगे की जांच जारी है। डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी थाना क्षेत्र में गश्ती और छापेमारी की कार्रवाई को और तेज किया जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।