कोबरा बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, सब इंस्पेक्टर व सिपाही घायल

0
f801ac40e9cd6b5bc973e5eb71fbd27d

फतेहपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को किसी मामले की जांच के लिए कोबरा मोटरसाइकिल से जा रहे सब इंस्पेक्टर व हमराही सिपाही को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया और ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। टक्कर से सब इंस्पेक्टर व सिपाही दोनों घायल हो गये।
औंग थाना क्षेत्र के पैनम फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे पर सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह अपने हमराही कांस्टेबल सुनील के साथ आज दोपहर बाद चौडगरा कस्बे की ओर किसी मामले की जांच के लिए गए थे। पैनम कम्पनी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कोबरा मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिसबल की कोबरा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और कांस्टेबल सुनील कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को भी चोटें आई हैं।
थानाध्यक्ष रमाशंकर सरोज ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भेजा। जहां सुनील की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और सुरेश सिंह का इलाज हो रहा है। ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *