पचास वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत

उरई{ गहरी खोज }: उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला बाजार से खरीददारी कर अपने गांव लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। मृतका की पहचान उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकरगांव निवासी रामप्यारी (50) पत्नी बलिराम वर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रामप्यारी मंगलवार को अपनी बहू के साथ उरई बाजार आई थी। खरीददारी के बाद वे जमुना पैलेस के पास सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उरई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने रामप्यारी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
राहगीरों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल उरई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी हरी शंकर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार बाइक सवार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि रामप्यारी अपने गांव कुकरगांव में परिवार के साथ रहती थीं।