राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में कानपुर के छात्र अमित ने देश में फहराया परचम

मुख्यमंत्री याेगी ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र अमित कुमार की उपलब्धि पर किया सम्मानित
कानपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बेनाझावर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के कक्षा-12 के छात्र अमित कुमार ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता में संपूर्ण देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के अंतर्गत आयोजित 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के तहत आयोजित की गई थी। छात्र अमित की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने हर्ष जताया है।
प्रधानाचार्य ने मंगलवार काे कहा कि छात्र काे बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में छात्र अमित ने यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी नई ऊर्जा और प्रेरणा देगी। उन्होंने न केवल विद्यालय बल्कि शहर का नाम देश भर में रोशन किया है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
उन्हाेंने बताया कि देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें युवा लेखकों ने अपने विचारों, अनुभवों और समाज के प्रति दृष्टिकोण को कहानी के माध्यम से अभिव्यक्त किया। तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच अमित कुमार ने अपनी प्रभावशाली लेखन शैली, मौलिक सोच और प्रेरणादायक संदेश से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और तीसरा स्थान प्राप्त कर कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र और टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं में अपार क्षमता है और अमित जैसे प्रतिभाशाली छात्र प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
अमित की सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षकों ने अमित को बधाई दी। वहीं छात्र अमित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, विद्यालय और परिवार के सहयोग को दिया। उन्हाेंने कहा कि आगे चलकर वे लेखन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।