भारतीय टीम को कोटला की पिच से नाराज़गी, तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार विकेट की मांग

0
C3VYyjp8-breaking_news-1-768x531

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मंगलवार को सात विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम की सपाट पिच से खुश नहीं है। टीम प्रबंधन चाहता है कि नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता और गुवाहाटी में होने वाली अगली टेस्ट सीरीज़ में ऐसी पिचें तैयार की जाएं जिन पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सके, भले ही दक्षिण अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा जैसे स्टार गेंदबाज़ मौजूद हों। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ 14 नवंबर से शुरू होगी।
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम प्रबंधन की निराशा जताते हुए कहा कि इस पिच से न तो मध्यम तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिली और न ही स्पिनरों को कोई खास टर्न देखने को मिली।
उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि हमें यहां बेहतर विकेट मिल सकता था। हां, हमें पांचवें दिन नतीजा मिला, लेकिन मुझे लगता है कि गेंद को बल्ले से निकलकर कीपर तक पहुंचना चाहिए। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी कुछ होना चाहिए।”
गंभीर ने बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज़ों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, “हम हमेशा स्पिनरों की अहमियत की बात करते हैं, लेकिन जब आपकी टीम में दो विश्वस्तरीय तेज़ गेंदबाज़ हैं, तो आप चाहते हैं कि वे भी खेल में बने रहें।”
परंपरागत रूप से कोटला की पिचें धीमी टर्न देती हैं, लेकिन इस मैच में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली। बल्लेबाज़ आसानी से बैकफुट पर खेलते रहे, जब तक कि गेंदबाज़ अपनी गति नहीं बढ़ाते।
गंभीर का मानना है कि अगर भारत में टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखना है तो कोटला जैसी पिचें उपयुक्त नहीं हैं। उन्होंने कहा, “गेंद में कैरी होना ज़रूरी है। जो हमने देखा, उसमें कैरी नहीं थी, जो चिंताजनक है। आगे चलकर हमें टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर विकेट तैयार करने होंगे, क्योंकि हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि टेस्ट क्रिकेट को ज़िंदा रखें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *