छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियाें ने की भाजपा कार्यकर्ता सत्यम की हत्या

बीजापुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के मुंजाल कांकेर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की नक्सलियाें ने बीती रात घर से निकाल कर कुछ दूरी पर रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी छोड़ा है। पुलिस अधीक्ष्रक बीजापुर जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।
नक्सलियों ने इसमें सत्यम पुनेम पर पुलिस मुखबिरी के शक और गांव में रहकर नक्सल गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने के आरोप भी लगाए हैं। मद्देड़ एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चे के अनुसार नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता को कई बार चेतावनी देने के बाद भी सुधार न होने पर मौत की सजा देने की बात कही है। शव मिलने की सूचना पर इलमिडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 6 दिनों में ये तीसरी हत्या है, इससे पहले नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की भी हत्या की थी। पहली घटना 9 अक्टूबर की है, जब पामेड़ थाना क्षेत्र के उड़तामल्ला गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण कुमार पोडियम की हत्या कर दी थी । कुछ सशस्त्र नक्सली गांव में पहुंचे और ग्रामीण को घर से बाहर बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का शक था। इसके घटना के दो दिन बाद, 11 अक्टूबर की रात उसूर थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव में नक्सलियों ने एक और ग्रामीण गुड्डू सोड़ी की हत्या कर दी थी।
देर रात नक्सलियों का एक जत्था गांव में पहुंचा और गुड्डू सोड़ी को घर से बाहर निकालकर धारधार हथियारों से हत्या कर दी। इससे पहले, 28 सितंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने एक युवक सुरेश कोरसा की हत्या कर दी थी। सुरेश कोरसा उम्र 27 साल निवासी मनकेली पटेलपारा में देर रात नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुरेश कोरसा काे अगवा कर मार डाला।
गौरतलब है कि नक्सली ने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक यानी पिछले 25 सालों में बस्तर के अलग-अलग जिलों में कुल 1820 से ज्यादा लोगों की हत्या कर चुके हैं। इनमें आम नागरिक सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। इसमें से सबसे ज्यादा हत्या बीजापुर जिले में ही हुई है। इस रिकार्ड में अब जबकि नक्सली कमजाेर पड़ चुके हैं। इसके बावजूद बीजापुर जिले में लगातार नक्सली हत्या के मामले में ब़ढ़ाेतरी जारी है।