गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के आराेप में खाता ऑपरेटर गिरफ्तार

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने धोखाधड़ी के एक मामले में खाता ऑपरेट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 जून 2024 को उसके फोन पर 43 हजार 565 रुपए कटने बारे मैसेज आया, साथ दो मोबाईल नम्बर भी दिये गये थे। जब उसने मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल किया तो ठगों ने कहा कि उसके कार्ड से सामान खरीदा गया है, जिसकी 43 हजार 565 रुपये पेमेंट हुई है और एक लाख 46 हजार 554 रुपये बकाया है। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा कोई सामान न खरीदने बारे बताने पर कथित बैंक कर्मी ने उसकी कॉल को साइबर अपराध शाखा मुंबई को स्थानांतरित कर दिया, फिर कथित साइबर अपराध शाखा ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसका खाता मनी लॉन्ड्रिंग और अंग तस्करी जैसी गतिविधियों के लेन देन में प्रयोग हुआ है, अगर वह गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो खाता में सारी जमा राशी को बताये खाता में भेज दे। जाँच पूरी होने के बाद सारी राशी वापिस भेज दी जायेगी। फिर शिकायतकर्ता ने गिरफ्तारी के डर से 15 लाख रुपए ठगों के बताये खाता में भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जावेद अख्तर (36) निवासी गांव बगाह जिला महाराजगंज उत्तरप्रदेश हाल भिवंडी थाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जावेद के पास खाता से संबंधित जानकारी टेलिग्राम के माध्यम से आती थी। वह ठगी के खाता को ऑपरेट करता और खाता में आये पैसों को यूएसडीटी में बदल कर आगे ठगों के पास भेज देता था। आरोपी का भिवंडी में बुर्के बनाने का कारखाना है। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।