मुठभेड़ में अंतरराज्यीय एक बदमाश गिरफ्तार, पैर लगी गाेली

0
c043bd0184a25448e5175e53bfa423a6

बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की मटौंध थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश राज्य के मुड़ेहरा निवासी ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ के रूप में हुई हैं। उसके खिलाफ बांदा और महोबा जिलों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी टीम गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस दाैरान पता चला कि ब्रजेंद्र किसी वारदात काे अंजाम देने के इरादे से हरदाैनी बसहरी राेड स्थित चंद्रिका देवी मंदिर पर अवैध असलहा लेकर आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने काे कहा, ताे स्वयं को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत सामान्य बताई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और लूटी हुई नकदी बरामद की है। एएसपी ने बताया कि पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *