भारत पहुंचे मंगोलिया के राष्ट्रपति उखना, विदेश मंत्री जयशंकर ने की मुलाकात

0
503f6c32362231be9c8518a6f1d10668

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना भारत की राजकीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत से पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज उनसे मुलाकात की।
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा कि मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात करना सम्मान की बात है। आध्यात्मिक पड़ोसियों और वैश्विक दक्षिण के सदस्यों के रूप में हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के उनके उत्साहपूर्ण विचारों की वे सराहना करते हैं। उन्हें विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत हमारी मित्रता के अगले दशक के लिए एक भविष्यदर्शी दिशा निर्धारित करेगी।
राष्ट्रपति उखना 13-16 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी यहां आया है। मंगोलिया के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति खुरेलसुख की यह पहली भारत यात्रा है।
यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया जाएगा। कल राष्ट्रपति खुरेलसुख प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत और मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए थे। पिछले सात दशकों में दोनों देशों ने साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक घनिष्ठ और बहुआयामी साझेदारी विकसित की है। यह साझेदारी रक्षा और सुरक्षा, संसदीय आदान-प्रदान, विकास साझेदारी, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में फैली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *