अंत्येष्टि से लौट रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत यूपी के शाहजहांपुर में दर्दनाक दुर्घटना
शाहजहांपुर{ गहरी खोज }: शाहजहांपुर ज़िले के पुवायां क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जब वे अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि चौदरा गांव निवासी अजीत (23), गोकुल प्रसाद (65) और दलपत (56) एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर रहुआ गांव से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। जब उनकी बाइक पुवायां चौराहे पर पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो (एसयूवी) ने टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दलपत को मृत घोषित कर दिया। अजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां रात में उसकी मौत हो गई। गोकुल प्रसाद ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल बोलेरो गाड़ी, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का निशान है, को ज़ब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।