गहलोत साहब यह भाजपा की सरकार हैं जो कहते है वो करते हैं: शाह

0
2025_10$largeimg13_Oct_2025_150411203

जयपुर{ गहरी खोज } : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की भजनलाल सरकार की खूब प्रशंसा करते हुए उसके द्वारा किए गए प्रदेश में निवेश के लिए किए गए एमओयू को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है जो कहती हैं वह करती हैं, यह कांग्रेस की सरकार नहीं हैं।
श्री शाह ने सोमवार को यहां 9300 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा ” जब राइजिंग राजस्थान का समिट चल रहा था उस समय मैं भी यहां आया था। उस समय गहलोत साहब का एक कमेंट पढ़ा कि 35 लाख करोड़ के एमओयू तो किए गए हैं लेकिन जमीन पर कितने उतरे। उस समय तो हमने जवाब नहीं दिया लेकिन अब मैं गहलोत साहब को कहना चाहूंता कि गहलोत साहब यह भाजपा की सरकार है, कांग्रेस की सरकार नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। मुझे आनंद हैं कि इतने कम समय में भजनलाल सरकार ने 35 लाख करोड़ के एमओयू में से सात लाख एमओयू को जमीन पर उतारने का काम किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।”
उन्होंने कहा ” मुझे विश्वास है कि देश भर में निवेश के लिए जो समिट होती है उन्हें जमीन पर उतारने की जो एवजरेज दर हैं उससे भजनलाल सरकार कई गुना आगे आयेगी। इसका मुझे पूरा विश्वास हैं।” उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट जमीन पर उतरे हैं और कई उद्याेग अपना कामकाज शुरु कर रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि वह इसके लिए श्री भजनलाल शर्मा, उनके उद्योग मंत्री एवं दोनों उपमुख्यमंत्रियों तथा मुख्य सचिव को साधुवाद एवं अभिनंदन देना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *