तहसीलदार से मारपीट पर कार्रवाई की मांग, राजस्व अधिकारियों ने डीजीपी से की मुलाकात

0
64d903f41fd8f4d0b4185ee24886f22f

शिमला{ गहरी खोज }: हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हिमाचल प्रदेश से पुलिस मुख्यालय शिमला में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में कुल्लू में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोषियों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्रवाई की मांग की।
इस प्रतिनिधिमंडल में जुंगा के तहसीलदार एवं संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा, अर्की के तहसीलदार एवं महासचिव विपिन वर्मा, ठियोग के तहसीलदार एवं कार्यकारी सदस्य विवेक नेगी, शिमला के जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा (सलाहकार) तथा कांगड़ा जिले के थुराल तहसीलदार एवं कार्यकारी सदस्य राजेश जारयाल शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुल्लू के तहसीलदार के साथ की गई मारपीट अत्यंत निंदनीय है और इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यह मामला पुलिस थाना सदर, कुल्लू में दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 132, 121(1), 351(2), 356(2) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
डीजीपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग इस घटना को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच सक्रिय रूप से जारी है।
डीजीपी ने यह भी बताया कि इस गंभीर एवं संवेदनशील मामले की जांच एक उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है, ताकि जांच निष्पक्ष, पेशेवर और गहन रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
पुलिस महानिदेशक ने यह भी दोहराया कि पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके विधिसम्मत कार्यों के दौरान पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *