अवैध मादक पदार्थ बेचने पर नाइजीरियन नागरिक समेत दो गिरफ्तार

- आरोपियों के कब्जा से 13.58 ग्राम एमडीएम बरामद
गुरुग्राम{ गहरी खोज }: अवैध मादक पदार्थ (एमडीएमए) बेचने व उपलब्ध कराने वाले नाइजीरिया मूल के आरोपी सहित दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के कब्जे से 13.58 ग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम ने बख्तावर चौक गुरुग्राम के नजदीक से एक युवक को अवैध नशीला पदार्थ एमडीएमए सहित काबू किया था। आरोपी की पहचान जुबैर इलाही (उम्र-35 वर्ष) निवासी मदनपुरी न्यू कॉलोनी गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी के कब्जा से 13.58 ग्राम अवैध एमडीएमए बरामद होने पर उसके खिलाफ थाना सदर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि अवैध मादक पदार्थ उसने दिल्ली से किसी नाइजीरियन व्यक्ति से 14 हजार रुपये में खरीदा था। मुनाफा कमाने के लिए छोटी-छोटी मात्रा में बेचने की फिराक में थे, परंतु गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसे मादक पदार्थ बेचने से पहले ही मादक पदार्थ सहित काबू कर लिया।
अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने इस केस में कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबैर को अवैध मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी 12 अक्टूबर को दिल्ली के महरौली से काबू करके गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान क्रिश आलीयास क्रिशचन जोल निवासी गांव पॉर्थीसिकॉर्ट बोने स्ट्रीट नाइजीरिया के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जुबैर को यह अवैध मादक पदार्थ क्रिश आलीयास क्रिश्चियन जोल ने बेचने के लिए उपलब्ध कराया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि क्रिश आलीयास पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस दिल्ली में पहले भी दर्ज है। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया।