भाजपा के प्रदेश प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

लखनऊ{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेई , राकेश त्रिपाठी, आनन्द दुबे एवं संजय चौधरी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रवक्ताओं से कहा कि विपक्ष को जवाब देते समय अपनी बात स्पष्टता के साथ रखें। अपने विषय को तथ्यात्मक जानकारी के साथ रखें ताकि उसका संदेश खराब ना जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के कामकाज और सरकारी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। जनहित में सरकार द्वारा किये गये कार्यों को बताना चाहिए। एक प्रवक्ता के मुताबिक बरेली जैसी घटना प्रदेश में दोहराने न पाए, इसको लेकर भी मुख्यमंत्री की स्पष्टता देखने को मिली। साथ ही यह बात भी आई की मुख्यमंत्री की भाजपा प्रवक्ताओं के साथ माह में कम से कम एक दिन मुलाकात जरूर हो। ताकि विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदशन प्रवक्ताओं को मिल सके। ऐसे ही कई अन्य विषयों पर प्रवक्ताओं के साथ चर्चा हुई है।