वसई में भाजपा की विकास यात्रा को नया बल मिला: स्नेहा दुबे-पंडित

0
49509303635236f8087be0e5d174ab30
  • पक्षप्रवेश समारोह में विधायक ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह

मुंबई{ गहरी खोज } : आगामी मनपा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में जोड़-तोड़ का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में वसई पश्चिम स्थित आर.पी. वाघ हाईस्कूल मैदान, महावितरण कार्यालय के सामने, पार नाका में आयोजित पक्षप्रवेश समारोह में वसई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सार्वजनिक रूप से प्रवेश किया।रविवार देर शाम तक चले इस पक्षप्रवेश समारोह के दौरान शिवसेना उबाठा विभाग प्रमुख व शिव विधि व न्याय सेना पालघर जिला महासचिव कुणाल विलास कांदे, शिवसेना उबाठा उपविभाग प्रमुख निखिल हाटे, सोमवार पेठ शाखा प्रमुख जयश सोलंकी, पिंजारवाढा शाखा प्रमुख सलमान साठे, हाती मोहल्ला शाखा प्रमुख फैजल काजी, शिव विधि व न्याय सेना वसई शहर अध्यक्ष योगेश जाधव, वसई तालुका महासचिव निलेश शिर्के, झेंडाबाजार शाखा प्रमुख यतीन चोरगे, गौलवाडा शाखा प्रमुख कौस्तुभ राऊत, विरल राजाणी, महिला आघाडी वसई शहर उपशहर प्रमुख अक्सना शेख, उपशाखा प्रमुख आकाश बोराणा, रोहित मालवणकर, सूरज माझी सहित 60 से 70 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।इस अवसर पर वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित, भाजपा ठाणे विभागीय संगठन मंत्री हेमंत म्हात्रे, भाजपा वसई-विरार शहर जिला अध्यक्ष प्रज्ञा पाटील, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील, जिला महासचिव बिजेंद्र कुमार, जिला महासचिव मनोज बारोट, वरिष्ठ नेता केदारनाथ म्हात्रे, वरिष्ठ नेता शामभाऊ पाटकर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मैथ्यू कोलासो, जिला सचिव नंदकुमार महाजन, वसई शहर मंडल अध्यक्ष गीतांजलि दरीवाला, वसई पश्चिम मंडल अध्यक्ष आशीष जोशी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने कहा कि इस पक्षप्रवेश से वसई विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार और मजबूत हुआ है, और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर आधारित विकास यात्रा को नया बल मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *