बाराबंकी में ऑटो कार की टक्कर, एक चालक की मौत, 10 घायल

0
3e89dd16c4240e054dbb07b03de7fad3

बाराबंकी{ गहरी खोज } : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में चल रहे देवा मेला को देखकर रविवार देर रात लौट रहे ऑटो सवार परिवार की टक्कर थाना घुंघटेर क्षेत्र में कार से हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई और 10 से लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि घुंघटेर थाना प्रभारी के मुताबिक, गांव बजगहनी निवासी फुरकान का परिवार रविवार की शाम देवा मेला देखने गया था। देर रात सभी गांव कुआंडाडा निवासी अनुराग यादव के ऑटो से वापस अपने घर आ रहे थे। रामपुर गांव के पास पहुंचते ऑटो को सामने से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार फुरकान की पत्नी अंजुम, बेटा अजीमुशान, सयान, अर्सलान, बेटी अनाविया और गुफरान का बेटा मो. आलम, आजम गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार अखिलेश (19), रोहित (30), नीरज (18), आकाश निवासी शरीफाबाद घायल हो गए। कार चालक शोभित निवासी मियापुर क्षतिग्रस्त कार में फंस गया। पुलिस ने कटर की मदद से कार का हिस्सा काटकर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने शोभित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *