बलेनो कार पलटने से एक युवक की मौत चार घायल

0
70baa30d1ad9490570c9a52c500825b1

राजगढ़{ गहरी खोज } : राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम कटारियाखेड़ी के समीप भोपाल से कोटा तरफ तेज गति से जा रही बलेनो कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में कार चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद झालावाड़ रेफर किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित ग्राम कटारियाखेड़ी के नजदीक भोपाल से कोटा तरफ तेज गति से जा रही बलेनो कार क्रमांक आरजे 33 सीबी 0046 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दानिश (21)पुत्र मामूर अली निवासी तलाव पाल खैराबाद जिला कोटा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चालक राजा (32)पुत्र शकील खान निवासी खैराबाद कोटा, फोटाग्राफर अनिल(28)पुत्र दयानंद पार्टी निवासी रामगंजमंडी झालावाड़, रुपनारायण (32)साल और विजय(32)साल निवासी खैराबाद झालावाड़ राजस्थान घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया। बताया गया है कार सवार युवक कोटा से भोपाल बारात में शामिल होने गए थे और लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *