भारत की कोविड में एकजुटता को कभी नहीं भूलेगा बारबाडोस : मिया अमोर मोटली

0
79e57be6f14934928343584517370a67

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली से शिष्टाचार मुलाकात की, यह मुलाकात 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीसी) के अवसर पर बारबाडोस में हुई। यह मुलाकात साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और भारत-बारबाडोस के बीच सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर रही। यह जानकारी दिल्ली विधानसभा ने एक विज्ञप्ति में दी।
बारबाडोस की प्रधानमंत्री मोटली ने भारत और बारबाडोस के बीच स्नेहपूर्ण संबंधों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदान की गई समयोचित और उदार सहायता को भावपूर्ण रूप से याद किया। मोटली ने कहा कि उनका देश “भारत की उस कठिन समय में दिखाई गई एकजुटता को कभी नहीं भूलेगा।” यह भेंट भारत और बारबाडोस के बीच मित्रता, सहयोग और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की भावना को और मजबूत करने का प्रतीक बनी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोटली को “मोदी@20” पुस्तक भेंट की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने समावेशी विकास, वैश्विक साझेदारी और सशक्त शासन का एक अनुकरणीय मॉडल प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *