अनंतनाग अभियान में बलिदान हुए बंगाल के दो पैरा कमांडो पर ममता बनर्जी ने जताया शोक

कोलकाता{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो पैरा कमांडो के बलिदान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। दोनों जवान पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
ममता बनर्जी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अत्यधिक खराब मौसम का सामना करते हुए शहीद हुए पश्चिम बंगाल के दो बहादुर पैरा कमांडो के बलिदान से मैं अत्यंत दुखी हूं। देश की रक्षा के लिए उनके असाधारण साहस और समर्पण को सलाम। उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। उनके परिवारों और मित्रों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। राज्य सरकार इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करेगी।”
शहीद जवानों की पहचान लांस नायक सुजय घोष और लांस हवलदार पलाश घोष के रूप में हुई है। सुजय बीरभूम के रहने वाले थे जबकि पलाश मुर्शिदाबाद के निवासी थे। दोनों एक विशेष पैरा यूनिट के सदस्य थे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाके में चल रहे सर्च अभियान में शामिल थे।
दोनों जवानों के बलिदान की खराब मौसम और अत्यधिक ठंड (हाइपोथर्मिया) के कारण हुई। ये दोनों पिछले सप्ताह कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में चल रहे अभियान के दौरान लापता हो गए थे। एक जवान का शव गुरुवार को जबकि दूसरे का शव शुक्रवार को बरामद किया गया।
वहीं, राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि दोनों बलिदान जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिलों में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए लाया जा सके।