बिहार के सिताबदियारा में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को किया नमन

0
4fc98a10f47903734b137bbf26a1595f

पटना{ गहरी खोज : लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सारण जिले के सिताबदियारा पहुंचे। उन्होंने यहां महान स्वतंत्रता सेनानी, ‘संपूर्ण क्रांति’ के उद्‌घोषक, भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
यह अवसर ऐतिहासिक रहा, क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि पर देश के उपराष्ट्रपति का आगमन पहली बार हुआ।
उपराष्ट्रपति पटना से सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक, सिताबदियारा पहुंचे। जहां उनका सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का अवलोकन किया। इसके बाद अपने प्रोटोकॉल से थोड़ा हटकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और जेपी सेनानियों से भी भेंट की। उपराष्ट्रपति ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय और प्रभावती देवी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सारण जिले के कई वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई नेता इस समारोह में सम्मिलित नहीं हुए। उपराष्ट्रपति के आगमन पर उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रामीण उत्सुक दिखे। पटना वापसी के क्रम में उपराष्ट्रपति थोड़ी देर के लिए अपने वाहन से उतरे और उपस्थित जनसमूह को नमस्कार कर अभिवादन किया और रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *