पुलिस लाइन में करवाचौथ पर प्रतियोगिताएं

उत्तरकाशी{ गहरी खोज : पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में करवाचौथ पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों हेतु 2 प्रतियोगिताएं “साज-सज्जा” व “स्पेशल टैलेंट” आयोजित की गयी, जिनमें पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग कर विभिन्न नृत्य, लोकनृत्य, पारंपरिक गीतों व कविता का गायन, चुटकुले, रैम्प वॉक व अन्य प्रतिभायें प्रस्तुत की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार के बच्चों (किड्स, जूनियर व सीनियर तीन वर्ग) हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये प्रतिभागियों मे से अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जज (पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीमती भावना कैंथोला) द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। साज-सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती मधु, द्वितीय श्रीमती गीता कोठारी तथा श्रीमती रीता कण्डारी तीसरे स्थान पर रहीं। स्पेशल टैलेंट में वन्दना शर्मा प्रथम, दीपिका मैठाणी द्वितीय जबकि महिला आरक्षी सरस्वती तीसरे स्थान पर रही।
ड्राइंग प्रतियोगिता किड्स में आयुष्मान शाह प्रथम, वासू द्वितीय तथा श्रेयश तीसरे स्थान पर रहे, जूनियर वर्ग में गार्गी मैठाणी प्रथम, विनायक शाह द्वितीय तथा सिया तीसरे स्थान पर रहीं, वहीं सीनियर वर्ग मे रिवाली तोमर को पहला, आराध्या तोमर को दूसरा जबकि गौरी कण्वाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुया। कार्यक्रम के अन्त में एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक की माता सरोज रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल, गीता ने किया व मंच संचालन महिला आरक्षी किरन नौटियाल ने किया।