भीकनगांव में स्कूल बस पलटी, 10 से ज्यादा बच्चे घायल, मामूली चोटें आई

0
74bac203cfa0699a7676ae0af21923e6

खरगोन{ गहरी खोज : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी पहुंच गए थे। सभी बच्चों को ग्रामीणो की मदद से भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के हाथ, पैर और शरीर में फिलहाल मामूली चोट बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों का भीकनगांव अस्पताल में ही प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार घटना गोविंदपुरा गांव के पास सुबह लगभग 9 बजे हुई। ज्ञानदीप स्कूल की बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर भीकनगांव जा रही थी। गोविंदपुरा के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे झाड़ियों में जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे की प्रारंभिक वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। हादसे में एक करीब दस से अधिक बच्चे घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एंबुलेंस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। ज्यादातर बच्चों को हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में मामूली चोटें आई हैं। भीकनगांव अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, सभी की हालत स्थिर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी, मोड़ पर चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका, जिससे यह हादसा हो गया।
भीकनगांव थाना पुल‍िस ने बताया क‍ि हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जा रहा है। बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू की गई है। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस को सड़क किनारे हटवाया। हादसे की सूचना पर स्कूल प्रबंधन भी अस्पताल पहुंचा और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *