चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो फ्लाइट की विंडशील्ड में आई दरार, 76 यात्री सुरक्षित

चेन्नई{ गहरी खोज }: तमिलनाडु में शुक्रवार देर रात उस वक्त एक बड़ा हवाई हादसा टल गया, जब मदुरई से चेन्नई आ रहे एक प्राइवेट एयरलाइन के विमान की विंडशील्ड उड़ान के दौरान ही चिटक गई। पायलट की सतर्कता और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की तत्परता से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया। विमान में कुल 79 यात्री सवार थे।
इंडिगो एयरलाइंस का एक छोटा एटीआर यात्री विमान मदुरई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लैंडिंग से कुछ देर पहले पायलट की नजर कॉकपिट के शीशे पर गई, जिसमें दरार दिखाई दी। स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी। सूचना मिलते ही एटीसी की टीम तुरंत सक्रिय हो गई और विमान को सुरक्षित लैंड कराने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए। थोड़ी देर बाद विमान को चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। हादसे के समय विमान में मौजूद सभी 79 यात्री सुरक्षित हैं।
विमान शुक्रवार रात 10.07 बजे मदुरै से चेन्नई के लिए रवाना हुआ, जिसमें 74 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे। जब विमान चेन्नई की ओर उड़ान भर रहा था, तब विंडशील्ड पर हल्की खरोंचें देखी गईं। पायलट यह देखकर चौंक गया और उसने तुरंत चेन्नई हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें सूचित किया। इसके बाद चेन्नई हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने विमान को चेन्नई में सुरक्षित रूप से उतरने का आदेश दिया। दिल्ली स्थित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।