सोनिया ने पूर्व आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को लिखा पत्र

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने हरियाणा के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अमनीत पी कुमार को पत्र लिखकर सांत्वना देते हुए कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में वह उनके साथ खड़ी है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद और व्यथित करने वाली घटना है। उनका कहना था किसी श्री पूरन कुमार ने सामाजिक न्याय की कसौटी पर खरा उतरने के अपने कर्तव्य का बखूबी पालन किया है। उनका काम याद दिलाता है कि हमारे देश में ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठता के मूल्य आज भी महत्वपूर्ण हैं।
श्रीमती गांधी ने श्रीमती अमनीत पी कुमार को लिखे पत्र में कहा, “ आपके पति और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की दुखद दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। इस कठिन समय में मेरी और कांग्रेस संसदीय दल की ओर से आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक संवेदना।”
उन्होंने लिखा “श्री वाई पूरन कुमार का निधन हमें यह याद दिलाता है कि आज भी हमारे देश में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्य सर्वोच्च हैं। उन्होंने एक बड़े अधिकारी होते हुए भी सामाजिक न्याय की कसौटी पर खरा उतरने का उदाहरण प्रस्तुत किया। न्याय के इस दौर में मैं और देश के करोड़ों नागरिक आपके साथ खड़े हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कठिन परिस्थिति में वह आपको धैर्य, साहस और संबल प्रदान करें।”