मप्र के मुलताई में संघ प्रचारक से मारपीट के मामले में 5 आरोपित गिरफ्तार

0
Madhya-Pradesh-Betul-Multai-RSS-Pracharak-Shishupal-Yadav-assaulted-Muslim-community-5-arrested-2-sub-inspectors-suspended
  • दो उप निरीक्षक निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
    बैतूल{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक के साथ मारपीट के बाद गुरुवार की रात दो समुदायों के बीच हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही शुक्रवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इससे पहले बैतूल के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने लापरवाही बरतने को लेकर देर रात ही दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर थाना प्रभारी को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।
    गौरतलब है कि मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ गुरुवार शाम को विशेष समुदाय के युवकों ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद हंगामा मच गया था। दो समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। रात में संघ प्रचारक से मारपीट के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। जिन युवकों ने जिला प्रचारक के साथ मारपीट की, उनके घरों के सामने भी लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाने के सामने तोड़फोड़ भी की।
    घटना की सूचना मिलने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी भी मुलताई पहुंचे। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई। देर रात प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में बीएनएस की धारा 163 लगा दी। साथ ही तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बन तैनात कर दिया गया। जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को सभी निजी स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई।
    घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने के बाद बैतूल पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कार्रवाई करते हुए मुतलाई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को लाइन अटैच किया गया। सब इंस्पेक्टर छत्रपाल धुर्वे और रघु काकुड़े को निलंबित कर दिया । पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
    पुलिस अधीक्षक जैन ने बताया कि मुलताई में रात में हुए उपद्रव के बाद अलग-अलग थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी शहर के हालात सामान्य है। मामले में संघ के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव की शिकायत पर शाहरुख, शोहेल, आबिद, जुनैद, अलताफ खान, हिमांशु, फैलज, शाहिल, अकबर अली, शोयब, सुफियान, हमजर, अनस, आवेश समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। अभी पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *