सपा दो-मुँही पार्टी, जरूरत पड़ने पर ही दलितों को याद करती है: मायावती

0
mayawati_-768x512

लखनऊ{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) को “दो-मुँही” बताते हुए आरोप लगाया कि वह सत्ता पाने की लालसा में दलित प्रतीकों का सहारा लेती है। बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सपा सत्ता में आने पर दलितों को भूल जाती है और केवल जरूरत पड़ने पर ही उन्हें याद करती है। उन्होंने कहा, “जब ये सत्ता में रहते हैं, तब न इन्हें पीडीए की याद आती है, न हमारे संतों, गुरुओं और महान व्यक्तित्वों की। लेकिन जैसे ही सत्ता हाथ से जाती है, इन्हें अचानक हमारे संतों, गुरुओं और महापुरुषों की याद आने लगती है। जनता को ऐसे दोहरे चेहरों से सावधान रहना चाहिए।” राजधानी लखनऊ में हुई इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जहाँ मायावती कभी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। अपने भाषण में मायावती ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने दलित स्मारकों और पार्कों को जानबूझकर उपेक्षित रखा।
उन्होंने कहा, “उन्होंने इनके रखरखाव पर एक भी रुपया खर्च नहीं किया। टिकटों से जो राजस्व मिलता था, उसे भी अपने पास रखा। लेकिन अब जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो कांशीराम जी के सम्मान में सेमिनार आयोजित करने की बात कहकर सुर्खियाँ बटोरते हैं।” सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अगर वे सच में बसपा संस्थापक का सम्मान करते, तो अलीगढ़ मंडल के कांशीराम नगर जिले का नाम बदलकर कासगंज नहीं रखते। उन्होंने कहा, “हमने कांशीराम जी और अन्य महापुरुषों के नाम पर विश्वविद्यालय और संस्थान खोले तथा कई कल्याणकारी योजनाएँ शुरू कीं, लेकिन सपा सरकार ने उन्हें बंद कर दिया। अगर यह दोहरा चरित्र नहीं है, तो फिर क्या है?” मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनके कार्यकाल में बनाए गए पार्कों और स्मारकों के रखरखाव का वादा किया है।
उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि टिकट से मिलने वाली राशि का उपयोग इन्हीं पार्कों के रखरखाव में किया जाए। भाजपा सरकार ने हमें आश्वासन दिया कि यह राशि कहीं और नहीं जाएगी और रखरखाव पर ही खर्च होगी — और उन्होंने ऐसा ही किया। इसके लिए हमारी पार्टी उनका धन्यवाद करती है।” बसपा प्रमुख ने रैली में शामिल हुई भीड़ का आभार जताते हुए कहा, “आप सब यहाँ कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं। पार्टी आप सभी की बेहद आभारी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *