अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के मेहसाणा में किया वीजीआरसी में ट्रेड शो और एग्जीबिशन का उद्घाटन

0
6eeb8f40008271934c0bd06720a8ee37

गांधीनगर{ गहरी खोज }: केंद्रीय रेल व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को मेहसाणा में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (वीजीआरसी) समारोह से पूर्व वीजीआरसी के अंतर्गत आयोजित ट्रेड शो और एग्जीबिशन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री कनुभाई दसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल तथा उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत मौजूद रहे।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों ने वीजीआरसी प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों, नवाचारों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल और टिकाऊ आर्थिक विकास के विजन को आगे बढ़ाने के लिए नवोन्मेषकों, उद्यमियों, निवेशकों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), स्टार्टअप्स, विदेशी खरीदारों, कई बड़ी कंपनियों, सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और वैश्विक भागीदारों को एक साथ लाने का प्रयास है।
गौरतलब है कि लगभग 18 हजार वर्ग मीटर के विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र में ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े 400 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा, टोरेन्ट, वेलस्पन, एनएचपीसी, एनटीपीसी, कोसोल, सुजलॉन, अवाडा, निरमा, आईएनओएक्स, अदानी, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड और ओएनजीसी जैसी अग्रणी कॉर्पोरेट कंपनियां भी शामिल हैं।
प्रदर्शनी के एक हिस्से के रूप में दूधसागर डेयरी, ओएनजीसी, वेस्टर्न रेलवे और मकेन फूड्स जैसे संस्थानों के साथ वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वीडीपी) का आयोन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य उद्योग संबंधों को मजबूत बनाने के साथ ही स्थानीय उद्योगों के विकास को बढ़ावा देना है।
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ की थीम के साथ स्थानीय उद्यमशीलता, ग्रामीण स्तर पर नवाचार और सामुदायिक विकास की शक्ति का जश्न मनाएगी। यह आयोजन क्षेत्री सशक्तिकरण, वैश्विक सहयोग और टिकाऊ प्रगति को एक नई ऊर्जा देगा, जिससे ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के विजन को साकार करने के प्रयास को और अधिक मजबूती मिलेगी।
इस ट्रेड शो और एग्जीबिशन के उद्घाटन अवसर पर उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर, विभिन्न विभागों के सचिव, जिला कलेक्टर एस.के. प्रजापति और राज्य सरकार के विभागों के अधिकारी तथा पदाधिकारियों सहित कई उद्योगपति और निवेशक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *