करवा चौथ पर नई नवेली दुल्हन की तरह हों तैयार, जरूर करें ये 16 श्रृंगार

धर्म { गहरी खोज } : करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। यह श्रृंगार न केवल बाहरी सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता में भी वृद्धि करता है। मान्यता है कि 16 श्रृंगार करने से करवा माता प्रसन्न होती हैं और व्रत रखने वाली महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं। बता दें इस साल करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा। ऐसे में इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके ही करवा चौथ की पूजा-अर्चना करें। चलिए आपको बताते हैं 16 श्रृंगार में क्या-क्या चीजें आती हैं।
करवा चौथ 16 श्रृंगार लिस्ट
सिंदूर,गजरा,अंगूठी,काजल,चूड़ियां,कमरबंद,पायल,मांग टीका,झुमके,मंगल सूत्र,मेहंदी,आलता,बाजूबंद,बिछिया,नथ, बिंदी,
16 श्रृंगार का महत्व
धार्मिक मान्यताओं अनुसार 16 श्रृंगार पार्वती माता, लक्ष्मी माता और सीता माता के श्रृंगार का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसे धारण करना बेहद शुभ होता है। इसे ‘मंगल श्रृंगार’ भी कहा गया है, जो पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है और जीवन में समृद्धि लाता है। कहते हैं जो महिला विशेष अवसरों पर सोलह श्रृंगार धारण करती है उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं उन्हें तो इस दिन जरूर ही सोलह श्रृंगार करना चाहिए।