करवा चौथ में सरगी लेने का समय क्या रहेगा, जानिए इस दौरान क्या-क्या खा सकते हैं

0
KARVACHAUTH2

धर्म { गहरी खोज } : करवा चौथ व्रत इस साल 10 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा। इस व्रत की शुरुआत सरगी लेकर की जाती है। सरगी सिर्फ एक परंपरा नहीं है बल्कि पूरे दिन के लिए निर्जला उपवास रखने वाली वाली महिलाओं के लिए ऊर्जा का मुख्य स्रोत भी होती है। ज्यादातर जगहों पर सरगी की थाली सास अपनी बहू को देती है। सरगी में खाने की चीजों के अलावा सूट-साड़ी और श्रृंगार का सामान भी होता है। चलिए जानते हैं सरगी लेने का समय और विधि क्या है।

करवा चौथ में सरगी लेने का समय 2025
करवा चौथ की सरगी का समय 10 अक्टूबर 2025 की सुबह 04:40 से 05:30 बजे तक रहेगा।

करवा चौथ की सरगी में क्या-क्या खा सकते हैं

खीर,ड्राई फ्रूट्स,फल,मिठाई,नारियल पानी,दूध,हलवा,परांठा,सूत फेनी,चाय,मठरी,

करवा चौथ सरगी थाली
करवा चौथ सरगी थाली सास अपनी बहू को देती है। इस थाली में खाने-पीने की चीजों के अलावा कपड़े, सिंदूर, चूड़ियां, बिछिया और अन्य सुहाग सामग्री शामिल होती है।

सरगी लेने की विधि
करवा चौथ की सरगी लेने के लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और फिर शिव, पार्वती और चंद्रदेव का स्मरण करें। अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लें। इसके बाद सरगी ग्रहण करें। सरगी करते समय अपना मन शांत रखें। सरगी के बाद जब तक चंद्रोदय न हो तब तक निर्जला व्रत रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *