रोज पिएं औषधीय गुणों से भरपूर इन पत्तों का पानी, नेचुरली साफ हो जाएगा लिवर, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: लिवर से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए आप भी नीम के पत्तों के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक औषधीय गुणों से भरपूर नीम के पत्ते आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि हर रोज नीम के पत्तों का पानी पीने से आपकी सेहत पर और आपके शरीर पर क्या-क्या पॉजिटिव असर पड़ सकते हैं।
लिवर के लिए फायदेमंद
नीम की पत्तियों का स्वाद भले ही कड़वा होता है लेकिन नीम की पत्तियां सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से दूर रखने में कारगर साबित हो सकती हैं। शरीर और लिवर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए नीम की पत्तियों के पानी का सेवन किया जा सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स की सेहत के लिए भी नीम की पत्तियों का पानी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
सुधारे गट हेल्थ
क्या आप अपनी गट हेल्थ को सुधारकर पेट से जुड़ी समस्याओं को गुडबाय कहना चाहते हैं? अगर हां, तो आप हर रोज नीम की पत्तियों का पानी पीकर देख सकते हैं। ब्लोटिंग, कब्ज, पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर इस ड्रिंक की मदद ली जा सकती है। नीम की पत्तियों का पानी ओरल हेल्थ को सुधारने में भी असरदार साबित हो सकता है।
कैसे बनाएं नीम के पत्तों का पानी?
सबसे पहले थोड़ी सी नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लीजिए। अब एक पैन में पानी और नीम की पत्तियों का डालिए और फिर इस पानी को अच्छी तरह से बॉइल कर लीजिए। जब ये पानी उबलकर आधा रह जाए, तब आप गैस बंद कर सकते हैं। नीम की पत्तियों के पानी को ठंडा होने दीजिए और फिर छानकर इस ड्रिंक को कंज्यूम कर लीजिए।