राष्ट्रपति मुरूमू गुरुवार से 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर; सोमनाथ और द्वारकाधीश मंदिरों का करेंगी दर्शन

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी, जिसमें वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी और सोमनाथ तथा द्वारकाधीश मंदिरों का दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति 9 अक्टूबर की शाम को राजकोट पहुंचेंगी, उनके कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा। बयान में कहा गया कि 10 अक्टूबर को राष्ट्रपति सोमनाथ मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। उसी दिन वह गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगी और सासण गिर में स्थानीय आदिवासी समुदाय के सदस्यों से मिलेंगी। राष्ट्रपति मुरूमू 11 अक्टूबर को द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और आरती करेंगी। “उसी दिन वह अहमदाबाद में गुजरात विद्यापीठ की 71वीं दीक्षांत समारोह की गरिमा बढ़ाएंगी,” बयान में कहा गया।