अमेरिका- PAK में बड़ी डीलः AIM-120 मिसाइल से लैस होगी पाकिस्तान की वायु सेना

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत से तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान की वायु सेना अमेरिकी AIM-120 मिसाइल से लैस होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका पाकिस्तान की वायु सेना को AIM-120 मिसाइल देने के लिए सहमत हो गया है। इसे अमेरिका फाइटर प्लेन एफ-16 से कुशलता पूर्वक फायर किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि भारत की ओर से किए गए बालाकोट स्ट्राइक के रिटेलिएशन में पाकिस्तान ने मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली AIM-120 मिसाइल का उपयोग किया था। अमेरिका की ओर जारी एक ऑफिशियल दस्तावेज के अनुसार पाकिस्तान को यह मिसाइल वर्ष 2030 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
फरवरी 2019 में भारत ने खुफिया जानकारी के आधार पर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर बालाकोट पर सटीक हवाई हमले किए थे, जिसमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने हवाई जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें AIM-120 मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ।
अमेरिका के साथ इस मिसाइल डील को पाकिस्तान रक्षा नीति में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक इस तरह की मिसाइल्स के लिए पाकिस्तान चीन पर निर्भर भी था और उनपर भरोसा भी करता था। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठीकानों को बड़े सटीक तरीके से निशाना बनाया।
रिटैलिएशन में पाकिस्तान ने चाइनिज मिसाइलों के सहारे हमला तो किया लेकिन भारत ने सब को बड़ी निपुणता से विफल कर दिया। इससे पाकिस्तान का चाइनिज मिसाइलों व अन्य हथियारों से विश्वास उठ गया। ऐसे में अमेरिका की AIM-12 मिसाइल जो काफी लंबी दूरी तक के लक्ष्य को नष्ट करने में सटीक रहने के साथ-साथ दुश्मन के रडार को चकमा देने में भी सक्षम है, को हासिल करने के लिए पाकिस्तान लंबे समय से प्रयास कर रहा था।