‘देवदास’ फेम इस्माइल दरबार ने तोड़ी चुप्पी: “भंसाली

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने साथ मिलकर अच्छा काम किया है। हालांकि, इन जोड़ियों में बाद में ऐसी तकरार भी हुई कि फिर दोबारा कभी साथ नहीं आए। ऐसी ही एक जोड़ी रही है निर्देशक संजय लीला भंसाली और संगीतकार इस्माइल दरबार की। दोनों ने साथ में कई हिट गाने दिए हैं। लेकिन बाद में ऐसी तकरार हुई कि दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया। अब इस्माइल दरबार ने भंसाली के साथ अपने मनमुटाव पर खुलकर बात की और बताया कि अब वो कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे।
विक्की लालवानी के साथ यूट्यूब पर बातचीत के दौरान इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के साथ अपने मतभेदों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें अहंकारी बताया। झगड़े की वजह एक घटना है। दरअसल, एक आर्टिकल में इस्माइल दरबार के संगीत को ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रीढ़ बताकर उनकी प्रशंसा किए जाने के बाद काम करने का तरीका बदल गया। हालांकि, रिपोर्ट में स्टार कास्ट की तारीफ की गई, लेकिन संगीत को शो का सबसे मजबूत पक्ष बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, इसे पढ़ने के बाद भंसाली को लगा कि इस्माइल दरबार ने यह कहानी गढ़ी है और मीडिया में ऐसी खबरें चलवाई हैं, जिसके कारण उनके बीच दरार आ गई।
अब इस बारे में बात करते हुए इस्माइल दरबार ने बताया कि मैंने भंसाली से कहा, ‘देखो, अगर मुझे खबर देनी ही पड़े, तो मैं तुमसे नहीं डरूंगा; मैं साफ कह दूंगा कि हां, मैंने करवाया है।’ असल में मुझे अभी भी नहीं पता कि वह आदमी कौन था, लेकिन उसने वह खबर दी और संजय को पता चल गया। संजय ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाया और पूछा, ‘इस्माइल, तुम ऐसा कैसे कह सकते हो?’ उसके बाद उसने कहा, ‘ठीक है, जाने दो।’ उसके बाद मुझे समझ आया कि जाने दो का असल में मतलब यही था कि देर-सवेर वह मुझे ऐसी स्थिति में डाल देगा जहां मुझे खुद हीरामंडी छोड़नी पड़ेगी। ऐसा होने से पहले ही मैंने खुद हीरामंडी छोड़ दी।
यह पूछने पर कि क्या भंसाली ने उन्हें वापस बुलाने की कोशिश की थी? इस्माइल दरबार ने कहा, ‘वह क्यों बुलाएंगे? वह समझते हैं – जब रीढ़ इस्माइल दरबार हैं, ‘हम दिल दे चुके सनम’ में मैं रीढ़ था, ‘देवदास’ में भी मैं रीढ़ था। यह मैं नहीं कह रहा, उनके पीआर ने कहा है। यह पहले पन्ने पर छपा था। तो मैंने उनका अहंकार देख लिया था। उनके मन में यह डर बैठ गया था कि मैं इतनी मेहनत करता हूं और श्रेय यह ले जाते हैं। संगीतकार ने यह भी बताया कि वह भंसाली के साथ ‘गुजारिश’ में काम करने वाले थे, लेकिन ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान उनके बीच हुई बहस ‘देवदास’ के दौरान पहले ही बढ़ चुकी थी। यही नहीं उन्होंने दावा किया कि भंसाली ने पीआर टीमों को मेरा इंटरव्यू न लेने का निर्देश भी दिया था।
इस्माइल दरबार ने साफ कहा कि अब उनके और संजय लीला भंसाली के बीच पूरी तरह से अनबन हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आज संजय आकर मुझसे कहें, ‘मेरी फिल्म का संगीत बना दो, मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपए दूंगा’, तो मैं उनसे कह दूंगा, ‘पहली फुर्सत में चले जा यहां से।’
इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इन दोनों ही फिल्मों का संगीत इस्माइल दरबार ने ही दिया है। दोनों फिल्मों के गानों को काफी पसंद किया गया। जिस हीरामंडी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था, अंत में वो ‘हीरामंडी’ साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज के रूप में रिलीज हुई। इसमें संजय लीला भंसाली ने ही खुद संगीत दिया है।