बच्चों के फ्यूचर पर “मैंने कहा पढ़ाई ज़रूरी है, लेकिन…” :बॉबी देओल

मुंबई{ गहरी खोज }: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कामयाबी के बाद बॉबी देओल सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटों आर्यमान देओल और धरम देओल के बारे में खुलकर बात की है। अभिनेता ने दोनों की शिक्षा और करियर पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि कैसे दोनों ने जीवन में बहुत अलग रास्ते चुने हैं। रेडियो नशा से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे पढ़ाई पर ध्यान दें, लेकिन उनकी पसंद बिल्कुल अलग निकली। उन्होंने हंसते हुए कहा ‘मैं चाहता था कि मेरे बेटे पढ़ाई करें। मेरे छोटे बेटे ने बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन मेरे बड़े बेटे ने जिस भी कॉलेज में आवेदन किया, सभी में उसका चयन हो गया। उसे एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में दाखिला मिल गया। मुझे उस कॉलेज के बारे में पता नहीं था, लेकिन जब मैं लोगों को बताता था कि मेरा बेटा उस कॉलेज में पढ़ता है, तो लोग कहते थे, ‘वाह, यह तो कमाल का कॉलेज है।’ इस पर मैं कहता था कि हां ठीक है।’
बॉबी ने यह भी बताया कि उनके बड़े बेटे आर्यमान देओल ने पहले ही इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनको फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि वह अभी एक्टिंग में आने की जल्दी में नहीं है। बॉबी ने बताया ‘वह काम कर रहे हैं, ट्रेनिंग ले रहे हैं। बहुत सारे ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें तैरना सीखे बिना बीच समंदर में नहीं फेंकना चाहता। मैं चाहता हूं कि वह पहले इस कला को समझें और फिर अपना पहला कदम उठाएं।’
उन्होंने आगे कहा कि उनके दोनों बेटों ने फिल्मों में रुचि दिखाई है, लेकिन वह चाहते हैं कि वे स्टार किड्स होने के दबाव के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से अपने बेटों की तुलना की और कहा मुझे अपने बेटों के लिए मौजूद रहना होगा। ‘एनिमल’ में खलनायक की भूमिका के बाद बॉबी देओल के करियर ने रफ्तार पकड़ी है। अब वह अनुराग कश्यप की बंदर, आलिया भट्ट की अल्फा और तमिल फिल्म जन नायकन में नजर आएंगे।