सलमान खान का करियर शुरू होने से पहले ही रुक जाता, निर्देशक ने खोला डेब्यू फिल्म का बड़ा राज़

मुंबई{ गहरी खोज }: आज सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। एक वक्त था जब उन्हें भी इंडस्ट्री में आने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। हाल ही में फिल्म निर्देशक जेके बिहारी ने बताया है कि अगर सलमान खान ने बताया होता कि वह सलीम खान के बेटे हैं तो उन्हें पहली फिल्म नहीं मिली होती। यह फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी (1988)’ थी। हाल ही में निर्देशक जेके बिहारी ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा पूरी कास्ट तय होने के बावजूद, वह मुख्य किरदार के भाई के किरदार के लिए एक लड़के की तलाश में थे। उसी दौरान उनकी नजर सलमान खान पर पड़ी। निर्देशक अपने गैराज में बैठे थे, तभी उन्होंने सलमान को वहां से गुजरते देखा और वहीं उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपना अभिनेता मिल गया है। हालांकि, उन्हें नहीं पता था कि वह लेखक सलीम खान के बेटे हैं, वरना वह उन्हें फिल्म में नहीं लेते।
जेके बिहारी ने कहा ‘वह (सलमान खान) आए और मुझसे बात की और मैंने हां कह दिया। उन्होंने अपने पिता का नाम नहीं लिया। अगर उन्होंने अपने पिता का नाम लिया होता तो शायद मैं उन्हें कास्ट ही न करता।’ जब उनसे इसकी वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा ‘सलीम खान इतने बड़े लेखक थे और फिल्म में सलमान खान के लिए रोल बहुत छोटा था। यह कोई हीरो का रोल नहीं था।’
जेके बिहारी ने बताया ‘मुझे लगा कि अब जब उन्हें (सलमान खान) रोल का पता चल गया है, तो शायद वो मना कर दें। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’ जब सलीम खान को पता चला कि सलमान खान ‘बीवी हो तो ऐसी’ में भूमिका निभाने वाले हैं, तो उन्होंने कहा ‘तुम नए निर्देशक हो, वो भी नए हैं’
जेके बिहारी ने आगे बताया कि सलमान खान ब्रेक पाने के लिए इतने उत्सुक थे कि उन्होंने निर्माताओं के साथ बहुत कम कीमत पर तीन फिल्मों का करार किया। एक साल बाद सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ में मुख्य भूमिका निभाई। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।