प्रधानमंत्री मोदी करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट और मुंबई मेट्रो-3 का उद्घाटन

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह दोनों परियोजनाएं मुंबई की परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक मील के पत्थर मानी जा रही हैं। 19,650 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट है, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया गया है।
मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के लिए दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होने के नाते, एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि हवाई यातायात का दबाव कम किया जा सके और मुंबई को वैश्विक मल्टी-एयरपोर्ट शहरों की श्रेणी में लाया जा सके। 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह एयरपोर्ट विश्व के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन माल की हैंडलिंग क्षमता रखेगा।
इसकी खासियतों में एक ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) शामिल है, जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को जोड़ने वाला ट्रांजिट सिस्टम होगा, जिससे यात्रियों को टर्मिनल के बीच सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सतत विकास को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट में सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) के लिए विशेष भंडारण, लगभग 47 मेगावॉट सोलर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जो वॉटर टैक्सी से जुड़ा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2बी का भी उद्घाटन करेंगे, जो आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड तक फैला हुआ है और जिसकी लागत लगभग 12,200 करोड़ रुपये है। फेज 2बी के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पूरी मुंबई मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसकी कुल लागत 37,270 करोड़ रुपये से अधिक है। यह परियोजना मुंबई की शहरी परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मुंबई की पहली और एकमात्र पूर्ण भूमिगत मेट्रो लाइन होने के नाते, यह परियोजना 33.5 किलोमीटर के मार्ग में 27 स्टेशनों को जोड़ती है और प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी।
यह मेट्रो लाइन दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों — जैसे फोर्ट, कला घोड़ा और मरीन ड्राइव — के साथ-साथ बॉम्बे हाई कोर्ट, मंत्रालय, आरबीआई, बीएसई और नरिमन पॉइंट जैसे प्रमुख प्रशासनिक और वित्तीय केंद्रों को जोड़ती है।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ‘मुंबई वन’ ऐप भी लॉन्च करेंगे — यह एक एकीकृत सार्वजनिक परिवहन मोबाइल ऐप है, जो मेट्रो, मोनोरेल, लोकल ट्रेन और बस सेवाओं के 11 ऑपरेटरों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है। यह ऐप यात्रियों को एकीकृत मोबाइल टिकटिंग, डिजिटल भुगतान के माध्यम से कतारों से मुक्ति, रीयल-टाइम यात्रा अपडेट, वैकल्पिक मार्ग, अनुमानित आगमन समय और सुरक्षा हेतु SOS फीचर जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की एक नई पहल — “शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम (STEP)” — का भी शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के 400 सरकारी आईटीआई और 150 तकनीकी हाई स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इसके तहत 2,500 नए प्रशिक्षण बैच बनाए जाएंगे, जिनमें 364 विशेष रूप से महिलाओं के लिए और 408 नई तकनीकों — जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), सोलर और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग — में होंगे।