राजस्थान में छापा मार कर पुलिस ने दो ड्रग्स तस्कर पकड़े

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण जिले के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने राजस्थान में छापेमारी कर दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान नरेंद्र कुमार और राकेश बंजारा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15.422 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों ड्रग्स तस्कर मेरठ से ऐप के जरिए ड्रग्स और गांजा लेकर आगे तस्करी करते थे। आरोपित अनीत के गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गत दिनों अनीत के साथ गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ के बाद राजस्थान से नरेंद्र कुमार और राकेश बंजारा की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम ने अभी तक पकड़े गए पांच आरोपितों ने 18.62 लाख रुपए का 53.212 किलोग्राम “मैंगो” किस्म का गांजा, दो कार और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की टीम ने प्रमोद कुमार, संजय चतुर्वेदी और अनित सोम नाम के ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.79 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। पुलिस टीम ने आरोपितों से पूछताछ की तो पता चला कि मेरट के रहने वाले अनीत सोम को राजस्थान से ड्रग्स और गांजा भेजा जाता था।
अनीत ने राजस्थान में रहने वाले अपने डीलर के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह, एएसआई पंकज राजोरा की टीम ने आजाद नगर, सोडाला, जयपुर में छापा मार कर नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2.092 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। नरेन्द्र ने पूछताछ में राकेश बंजारा के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने राजस्थान के उदयपुर में छापा मार कर राकेश बंजारा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार और 13.330 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह यह प्रतिबंधित पदार्थ मांडवा हिल्स के आसपास के इलाकों से खरीदता था। जहाँ गांजा के पौधे प्राकृतिक रूप से उगते हैं, और निजी वाहनों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में वितरण के लिए ले जाया जाता था।