बिना वीजा चार साल से दिल्ली में रह रहा नाइजीरियाई नागरिक पकड़ा गया

0
delhi-police-1280-720

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा है, जो पिछले चार साल से बिना वैध वीजा दस्तावेजों के भारत में रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर देशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जल्द वापस भेजा जाएगा।
दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान एपेह नन्ना मलाची (39) के रूप में हुई है। वह एनुगुएजिके, नाइजीरिया का रहने वाला है और वर्ष 2021 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था जो मई 2021 में समाप्त हो गया। वीजा खत्म होने के बावजूद वह दिल्ली के बुराड़ी इलाके में छिपकर रह रहा था।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार ऑपरेशन सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियाई नागरिक वसंत कुंज साउथ और नांगल राय क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहा है। इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, धर्मेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मोहित, नरेंद्र और प्रशांत की टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को रोका और पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे। जांच में उसने नाइजीरिया का पासपोर्ट दिखाया और बताया कि उसका वीजा चार साल पहले समाप्त हो चुका है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पुलिस की बढ़ती जांच के कारण वह हाल ही में महिपालपुर क्षेत्र में नया मकान खोजने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *