दो करोड़ लूट का मामला, 5 लाख की नकदी सहित आगरा का सिपाही गिरफ्तार

0
08169086ca64e2fc86d897dd8db5c0c4

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }:थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को दो करोड़ की लूट के मामले में जीआरपी आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार सिपाही को लूट से पूर्व ही घटना की जानकारी थी और लूट के बाद उसने 5 लाख रुपए लेकर लुटेरे को पुलिस की कार्यवाही को साझा करने का वायदा किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 30 सितम्बर को जीके कैश कम्पनी के चालक से हुई 2 करोड़ कैश लूट की घटना की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में 02 पुलिस कर्मियों के नाम भी प्रकाश में आए। यह भी तथ्य सामने आया कि दोनों पुलिस कर्मियों को घटना के होने से पूर्व ही जानकारी हो गयी थी, घटना होने के पश्चात दोनों पुलिस कर्मी 30 सितम्बर को ही अपनी गाड़ी से नई दिल्ली गए थे, जहाँ से नकद रकम लेकर आए तथा अपराधियों को पुलिस में घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज होने व पुलिस टीम द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं उसकी अंदरूनी जानकारी हासिल कर अपराधियों से साझा करने का वादा किया था।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को घटना के षडयंत्र की पूर्व जानकारी रखने वाले जीआरपी आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह पुत्र गिरीश पाल सिंह निवासी खान आलमपुर थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ हाल पता ए-423 ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-01 थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा, हाल तैनाती जीआरपी आगरा को श्री श्याम फैमली ढाबा रुपसपुर के पास एन0एच0 19 से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूटी गई धनराशि में से 5 लाख रुपए बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि, इस मामले में पुलिस ने 4 अक्टूबर की रात 6 बदमाशों को नरेश, तुषार, दुष्यन्त, अक्षय, आशीष उर्फ आशू व मोनू उर्फ मिलाप को गिरफ्तार किया था। जिनसे 01 करोड़ 05 हजार तीन सौ दस रूपये सहित असलाह आदि बरामद हुआ था। मुख्य आरोपी 5 सितम्बर को पुलिस हिरासत से फरार हुआ था। जिसकी देर रात मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इस पर 50 हजार का ईनाम घोषित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *