महिला से सरेराह कुंडल लूट का एक हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो साथी फरार

0
d56a8bf16b90a225433f0c7b6e05d5c1

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: महानगर के थाना मझोला क्षेत्र में सोमवार दोपहर में मानसरोवर कालोनी शिव मंदिर के पास पैदल जा रही महिला से बाइक सवार तीन आरोपितों ने कुंडल लूट लिया था। पाश कॉलोनी में सरेराह हुई लूट से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। घटना संज्ञान में आने के बाद थाना मझोला पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थी और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।
बीती देर रात्रि में पुलिस टीम थाना क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान थाना कटघर क्षेत्र के करूला निवासी हिस्ट्रीशीटर हामिद के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से आरोपित के संभल निवासी दो साथी फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे मानसरोवर कालोनी में शिव मंदिर के पास रहने वाली प्रेमवती पैदल बाजार जा रही थीं। प्रकाश नगर चौराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और उनके दोनों कुंडल लूट लिए। प्रेमवती ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मदद को पहुंचते आरोपी फर्राटा भरते हुए मौके से भाग निकले।
रात करीब साढ़े 12 बजे मझोला थाने के अपराध निरीक्षक विजय सिंह, एसआई लोकेंद्र सिंह और सतीश कुमार टीम के साथ नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क के पीछे गश्त पर थे। तभी तीन संदिग्ध एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। जबकि दो साथी फरार हो गए।
बदमाश की पहचान कटघर के कोहिनूर तिराहा खवाजानगर करूला निवासी 32 वर्षीय हामिद के रूप में हुई। उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त टीवीएस बाइक और महिला से लूटे गए दो कुंडल बरामद किए गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने घायल का हाल जाना।
एसपी सिटी के अनुसार पूछताछ में आरोपित हामिद ने बताया कि वह अपने साथी संभल के चौधरी सराय जाटव वाला चौराहा निवासी अर्जुन और रफी के साथ मिलकर कुंडल और चेन लूट की वारदात करता है। आरोपित ने स्वीकार किया कि सोमवार दोपहर में मानसरोवर कालोनी में उन्हीं दोनों के साथ मिलकर एक महिला से कुंडल लूटा था। आरोपित हामिद पर मुरादाबाद और संभल में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस की गोली लगने के बाद पकड़े गए घायल आरोपित हामिद को आज शाम न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *