पुंदाग मंदिर में धूमधाम से मना शरद पूर्णिमा महोत्सव

रांची{ गहरी खोज }: पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में मंगलवार को श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से शरद पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया था। पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि शरद पूर्णिमा आत्मशुद्धि, भक्ति और शांति का प्रतीक है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला और मानव-प्रकृति के संतुलन का संदेश देता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पुजारी अरविंद पांडे की ओर से श्री राज श्यामा जी के दिव्य श्रृंगार से हुआ। भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का श्वेत वस्त्रों एवं आभूषणों से अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं, सोमवार रात में आयोजित भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती ने पूरे मंदिर परिसर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। ट्रस्ट के भजन गायकों की ओर से प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। शरद पूर्णिमा की परंपरा के अनुसार 101 किलो दूध से बनी खीर तैयार कर चंद्रमा की रोशनी में रखी गई। प्रातःकाल मुख्य पुजारी अरविंद पांडे ने विधिवत भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर ट्रस्ट प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, ट्रस्ट के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।