झामुमो की बैठक 15 को, घाटशिला उपचुनाव और बिहार चुनाव पर बनेगी रणनीति

रांची{ गहरी खोज }: घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विस्तारित बैठक 15 अक्टूबर को बुलाई गई है। झामुमो अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अक्टूबर को झामुमो की विस्तारित बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे से हरमू स्थित सोहराई भवन में होने वाली बैठक में पार्टी की केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सचिव, महानगर अध्यक्ष, जिला एवं महानगर संयोजकों को बुलाया गया है। बैठक में घाटशिला उपचुनाव, बिहार चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद सांगठनिक स्थिति, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी। यह जानकारी मंगलवार को झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडे ने दी।