प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने दुनिया को अप्रतिम शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया : मुख्यमंत्री

- गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में गरिमामय ढंग से मनाई गई भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ
गांधीनगर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में सोमवार को गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिमी वायु कमान (एसडब्ल्यूएसी-स्वैक) मुख्यालय में भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ गरिमामय ढंग से मनाई गई। राज्य सूचना विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस कमान के वायु सैनिकों सहित एयर फोर्स परिवार को 93वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय वायु सेना का पिछला दशक स्वर्णिम दशक बना है।
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने अपनी कार्यकुशलता और दक्षता से दुनिया को जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है, उस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सफलतापूर्वक अंतरिक्ष मिशन पूरा कर जो बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है, वह वायु सेना की इस 93वीं वर्षगांठ को एक विशेष गौरव प्रदान करने वाली घटना है।
भूपेंद्र पटेल ने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान की सराहना करते हुए कहा कि वह वायु सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व में भी योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम, फिट इंडिया मुवमेंट और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे सामाजिक अभियानों में ‘स्वैक’ सक्रिय भागीदार रहा है। उन्होंने वायु सेना परिवार की महिलाओं द्वारा संचालित ‘संगिनी’ संगठन की सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों की पहल की भी प्रशंसा की। दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर ने स्वागत भाषण के माध्यम से मुख्यमंत्री का स्वागत किया और वायु सेना की वर्षगांठ की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। समारोह में मुख्य सचिव पंकज जोशी, सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर एस. श्रीनिवास सहित वायु सेना के अधिकारी, वायु सैनिक और उनके परिवारजन शामिल हुए। एयरफोर्स बैंड की सुमधुर धुनों ने समारोह को शौर्य और उत्साह से भर दिया।