गुजरात सरकार के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को दिवाली की सौगात

- 7000 रुपये की सीमा में देगी बोनस
गांधीनगर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आगामी दिवाली के त्योहारों के मद्देनजर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 7000 रुपये की सीमा में एडहॉक बोनस देने का निर्णय किया है ताकि ये कर्मचारी दिवाली के त्योहारों को उत्साहपूर्वक मना सकें। राज्य सूचना विभाग ने एक विज्ञप्ति में सोमवार को बताया कि राज्य सरकार के चतुर्थ श्रेणी के लगभग 16,921 कर्मचारियों को 7000 रुपये की अधिकतम सीमा में देय इस बोनस का लाभ मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल महकमे और विधानसभा अध्यक्ष, सचेतक और उप सचेतक तथा पंचायत, यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों, ग्रांट इन एड स्कूलों एवं कॉलेजों के कर्मचारियों के अलावा राज्य सरकार के बोर्ड-निगम में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के ऐसे कर्मचारी, जिन्हें बोर्ड-निगम की ओर से बोनस नहीं दिया जाता, इन सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एडहॉक बोनस का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के वित्त विभाग को इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश भी दे दिए हैं।