अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल के लॉन्ड्री विभाग में लगी आग, कोई हताहत नहीं

एसी की डक्ट लाइन में धुआं उठने से मचा हड़कंप
अहमदाबाद{ गहरी खोज }: शहर के सबसे बड़े एसवीपी अस्पताल के लॉन्ड्री विभाग में इलेक्ट्रिक डक्ट में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
एसवीपी अस्पताल के सीईओ सौरभ पटेल ने बताया कि अस्पताल के लॉन्ड्री विभाग में आग लगी थी। यह विभाग अस्पताल की मुख्य इमारत से अलग स्थित है, इसलिए मरीजों या अन्य लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया था।
सुबह करीब 9:10 बजे अहमदाबाद फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को संदेश मिला कि एलिसब्रिज क्षेत्र में स्थित एसवीपी अस्पताल के लॉन्ड्री विभाग में आग लगी है। सूचना मिलते ही नवरंगपुरा फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। लॉन्ड्री विभाग अस्पताल की इमारत के बगल में स्थित है। जांच के दौरान पता चला कि आग उस इलेक्ट्रिक डक्ट से लगी थी, जो वहां से गुजर रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया।
इलेक्ट्रिक डक्ट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख फायर और इलेक्ट्रिक विभाग की टीमें तुरंत जांच में जुट गईं। एसवीपी अस्पताल में आग लगने की खबर मिलते ही एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर और डिविजनल फायर ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। आग लगने के कारण अस्पताल की इमारत में करीब 30 मिनट तक लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। हालांकि, इलेक्ट्रिक डक्ट में आग लगने के कारण बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि रविवार को ही पालडी की वृंदावन चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। अस्पताल के कंसल्टिंग रूम में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। हालांकि रविवार की छुट्टी होने के कारण कंसल्टिंग रूम बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।